iPhone 16 iPhone 16Plusआईफोन Specifications सीरीज Upcoming 2024

 iPhone 16 और iPhone 16 Plus 2024 में लॉन्च होने वाली अपकमिंग आईफोन सीरीज हैं। इनके बारे में अभी तक लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें निम्नलिखित स्पेसिफिकेशन्स हो सकती हैं

iPhone 16 iPhone 16Plusडिस्प्ले
iPhone 16 iPhone 16Plusडिस्प्ले
iPhone । आईफोन कंपनी अभी फीचर से लीक हुए हैं और इसकी ज्यादा जानकारी कुछ ही महीना में सामने निकल के आ सकती है 2024 के अंत तक लांच होने की संभावना है ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल को आगे पड़े

 iPhone 16 iPhone 16Plusडिस्प्ले

 6.1 इंच की डिस्प्ले और iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की डिस्प्ले हो सकती है। दोनों ही डिस्प्ले OLED पैनल वाली होंगी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएंगी।

प्रोसेसर: दोनों ही मॉडलों में A18 बायोनिक चिपसेट मिलेगा। यह चिपसेट 3nm प्रोसेस पर आधारित होगा।

कैमरा: iPhone 16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो कैमरा होगा। iPhone 16 Plus में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, लेकिन इसमें मुख्य कैमरे का रिज़ॉल्यूशन 50MP हो सकता है।

रैम: दोनों ही मॉडलों में 8GB रैम मिलेगी।

स्टोरेज: 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शंस मिल सकते हैं।

अन्य फीचर्स: दोनों ही मॉडलों में Wi-Fi 6E, 5G, ब्लूटूथ 5.3 और Face ID जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इनके अलावा, iPhone 16 में एक कैपेसिटिव एक्शन बटन मिल सकता है। यह iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में मिलने वाले मैकेनिकल बटन से अलग होगा। iPhone 16 Plus के साथ एक कैप्चर बटन भी मिलने की संभावना है।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतों की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Join Now